मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अमित सिन्हा द्वारा आठ लोगों के खिलाफ दायर मुकदमा मे सुनवाई करते हुए प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुरेश उरांव की अदालत ने बरवड्डा थाना को सभी आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया है। 12 दिसंबर को अधिवक्ता अमित ने भूमि माफियाओं के खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर किया था।
धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर शिकायत वाद संख्या 13479/2022 में अधिवक्ता अमित सिन्हा ने कुर्मीडीह निवासी रंजीत कुमार साव, भरत लाल महतो, शत्रुघ्न महतो, चेतन प्रसाद साव,लालचंद साव, धैया निवासी विरेंद्र कुमार, अंगार पथरा निवासी देवेंद्र कुमार सिंह एवं रविंद्र कुमार सिंह को आरोपी बनाते हुए आरोप लगाया था कि दिसंबर 22 को जब वह शाम 6:15 जब आपने गाड़ी से मेमको मोड़ में होते हुए अपने घर जा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि उनकी जमीन की बाउंड्री को उपरोक्त लोग साबल से तोड़ रहे थे जब उन्होंने बाउंड्री तोड़ने से मना किया तो उन लोगों ने लोहे के रड से उन पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। किसी तरह जान बचाकर वह अपनी कार में बैठे तभी सभी आरोपियों ने उनके कार को रड से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया फिर वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे और बरवड्डा थाना में जाकर इसकी सूचना दी तब जाकर उनकी जान बची।
उन्होंने आरोप लगाया है जो उनकी मां के नाम से अर्जित की गई संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं सिन्हा ने आरोप लगाया था कि उनके विरुद्ध आपराधिक मामले में अदालत में दर्ज है। अमित सिन्हा की ओर से मुकदमे की पैरवी कर रहे अधिवक्ता बादल पासवान ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद बरवाडा थाना द्वारा सभी आरोपितों के विरुद्ध एफआइआर भी दर्ज कर ली गई है।