मिरर मीडिया : जिले में अपराधियों का बोलबाला है। आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने वाले का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि लगातार गोलीबारी और हत्या करने से नहीं चूकते है। अभी मंगलवार और बुधवार को ही व्यवसाईयों के घर पर गोलीबारी की घटना हुई थी कि फिर के ताज़ा मामला पुटकी थाना क्षेत्र से आया है।
आपको बता दें कि पुटकी चौक निवासी जूता दुकानदार व्यवसाई संतोष शर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। उनका शव घर से कुछ दूरी पर स्थित एक चाय दुकान के पास पड़ा हुआ मिला है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उनके भाई कि माने तो मृतक की किसी से दुश्मनी नहीं थी। वहीं परिजनों ने क्षेत्र में चल रहे अवैध तरीके से संचालित किये जा रहें शराब दुकान के कारण आपराधिक गतिविधि बढ़ने का आरोप लगाया है। हालांकि इस बाबत कई बार पुलिस से शिकायत की गई पर कार्रवाई के बाद पुनः शराब की दुकान यथावत हो जाती है।