Table of Contents
Dhanbad धनबाद में संगठित अपराध के रोकथाम हेतु आज वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय बैठक जिला पुलिस मुख्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में धनबाद पुलिस के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न सुरक्षा एजेंसी के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
सभी संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश
बैठक के दौरान जिले में सक्रिय सभी संगठित आपराधिक गिरोह की सक्रियता व पूर्व में घटित वारदातों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान एसएसपी ने सभी संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।
गिरोह से जुड़े लोगों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई कर अपराधियो की गिरफ्तारी के निर्देश
Dhanbad SSP ने विशेष अभियान के तहत सभी गिरोह से जुड़े लोगों की पहचान सुनिश्चित कर त्वरित कार्रवाई के तहत अपराधियो की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। पूर्व में घटित विभिन्न वारदातों में संलिप्त फरार अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय से आदेश प्राप्त कर कुर्की की कर्रवाई करने को कहा गया।
Dhanbad में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों को किसी भी कीमत में बक्शा नही जायेगा
बैठक के दौरान SSP ने सभी पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर जरूरी सुचनाएं एक दूसरे से साझा कर अपराधियो के विरुद्ध कठोर कर्रवाई करने को कहा। Dhanbad SSP ने कहा कि धनबाद में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों को किसी कीमत में बक्शा नही जायेगा।