मिरर मीडिया : धनबाद सीएमएस में प्रबंधक (मैनेजर) पद पर कार्यरत देवेंद्र झा नामक शख्स फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दें दी। मामला धनबाद के धोवा टांड़ की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धोवा टांड स्थित एक क्वार्टर में देवेंद्र झा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौत के खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूत्रों कि माने तो मृतक देवेंद्र झा मधुबनी बिहार के रहने वाले थे वह पटना सीएमएस में कार्यरत थे जिसके पद उनका स्थानांतरण कुछ दिन पहले ही एरिया मैनेजर के पद पर धनबाद में किया गया था।
बताया जा रहा है कि मृतक 2 दिनों से धनबाद में रहने के लिए आवास खोज रहे थे इसी क्रम में सीएमएस गार्ड ने अपने आवास स्थान क़्वार्टर में रहने की जगह दी थीं। जिसके बाद देवेंद्र झा कल रात गार्ड के घर में ही रुके थे और रात में अचानक उनकी मौत इस अवस्था में हो गई। मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। सीएमएस के गार्ड ने त्वरित इसकी सूचना बैंक मोड़ थाने को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव का शिनाख्त कर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया
वही मौके पर बैंक मोड़ थाना के एएसआई उपेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक पटना में सीएमएस कंपनी में कार्यरत थे हाल ही में उनका पोस्टिंग धनबाद किया गया था। उनका शव क़्वार्टर में सुबह फंदे से लटका मिला इसकी खबर उनके परिजनों को दे दी गई है साथ ही इस घटना की जांच की जा रही है ।
वहीं घटना के संबंध में सीएमएस का गार्ड ने बताया कि मृतक कल ही आए थे और उन्होंने सिर्फ रात गुजारने के लिए अपने घर दिया था। वहीं फिलहाल घटना के संबंध में किसी भी तरह का कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।