जमशेदपुर। भारतीय जन महासभा द्वारा सोशल साइट से असलील वीडियो और कंटेंट हटाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान अब रंग लाता दिख रहा है नई दिल्ली में संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मामले को लेकर धर्मचंद पोद्दार से मिलने को लेकर हामी भर दी थी। लेकिन समय की कमी ऐसा नहीं हो पाया। और अब धर्मचंद पोद्दार नई तिथि की मांग कर रहे हैं। पोद्दार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह नई दिल्ली में संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मिलने के लिए हामी भरी है। बताया कि केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को इ-मेल से एक पत्र दिनांक 13 सितंबर को भेजा गया था । यह पत्र सभी सोशल साइट्स से अश्लील सामग्री को हटवाने के संदर्भ में वार्ता के लिए समय देने हेतु भेजा था। जिसके लिए उन्हें 14 अक्टूबर का समय दिया गया था। पोद्दार ने उन विभागीय स्टाफ को बताया कि टाटानगर से नई दिल्ली के लिए ट्रैन में 24 घंटे लगते हैं और ट्रेन अब 14 तारीख को सुबह मिलेगी तो हम इन हालात में नई दिल्ली 14 ऑक्टोबर को अपराह्न 3 बजे कैसे पहुंच पाएंगे । पोद्दार ने यह भी कहा कि उत्तम होगा कि मंत्री जी को बता दिया जाए कि कम से कम चार-पांच दिन पहले समय नियत किया जाए, जिससे पोद्दार रेल टिकट बनवा कर नई दिल्ली मिलने हेतु पहुंच सके ।कहा कि इस बात का जवाब विभाग के द्वारा अभी तक नहीं दिया गया है । पोद्दार ने दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को ट्विटर के माध्यम से मंत्री जी को ट्वीट कर और उसकी कॉपी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को देते हुए कहा कि 27 – 28 या 29 नवंबर को किसी भी समय अवश्य मिलने का समय दिया जाए । पोद्दार ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि 26 अक्टूबर को वे नई दिल्ली पहुंच रहे हैं , अतः इस बारे में सूचित किया जाए । कहा कि अभी तक इसका भी कोई रिप्लाई नहीं दिया गया है । कहा कि इस मामले पर हमने बार-बार मेल किया है तो संचार व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को चाहिए कि मेल करके ही जानकारी दे । कहा कि हम सभी सोशल साइट्स से सारी अश्लील सामग्री को हटवाने के लिए पिछले साल भर से प्रयासरत हैं । अनेकों बार ई-मेल से पत्र भेजे जा चुके हैं और ट्विटर के माध्यम से भी काफी कुछ लिखा जा चुका है । यह कार्य विभाग को स्वयं ही करवाना चाहिए । हम आवाज उठा रहे हैं और बात करना चाह रहे हैं तो समय नहीं दिया जाना दु:खद है। ऐसा प्रतीत होता है कि 14 अक्टूबर को मिलने के लिए जो समय फोन पर दिया गया था वह केवल खानापूर्ति थी । पोद्दार ने इस पूरे प्रकरण पर अत्यंत ही दुख प्रकट करते हुए संचार मंत्री जी से निवेदन किया है कि देश की जनता के हित में समय देने की कृपा की जाए । पोद्दार ने कहा है कि अब वह नई दिल्ली तो पहुंचेंगे ही और 3 दिन तक संचार व सूचना प्रसारण मंत्री से मिलने का प्रयास करेंगे । अगर उन्हें मिलने नही दिया गया तो फिर इस पर विचार कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी । यह जानकारी भारतीय जन महासभा के द्वारा जारी की गयी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है ।
भारतीय जन महासभा द्वारा सोशल साइट से अश्लील वीडियो और कंटेंट को हटाने की मांग को नई दिल्ली में संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव धर्मचंद पोद्दार से करेंगे मुलाकात
