जमशेदपुर : लॉकडाउन में कई संस्थान, बाजारों को ढील मिलने के बाद अब परिवहन व्यवस्था को शुरू करने की मांग उठने लगी है। सोमवार को सिंहभूम बस आनर एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत चालक और खलासी ने बसों का परिचालन शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बस संचालकों का कहना है कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आई है। इसलिए सरकार को परिवहन से जुड़े लोगों की समस्या को देखते हुए उचित कदम उठाते हुए जल्द से जल्द परिवहन व्यवस्था को शुरू करना चाहिए। जिससे कि सैकड़ों लोगों का परिवार चल सके। उन्होंने कहा कि सरकार अगर इस पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो हम लोग मजबूर होकर आंदोलन की ओर रुख करेंगे। क्योंकि भुखमरी से अच्छा है हम आंदोलन कर सरकार तक अपनी बात को पहुंचाएं। यह सिर्फ सिंहभूम की समस्या नहीं बल्कि पूरे राज्य के बस संचालक और उनसे जुड़े लोगों की समस्या है। डेढ़ वर्षों से बैंकों में बस संचालक किस्त नहीं जमा कर पा रहे हैं। जिसकी वजह से बैंक लगातार संचालकों पर दबाव बना रहा है। ऐसी स्थिति में हम सभी काफी परेशान हैं। इसको देखते हुए सरकार जल्द से जल्द उचित निर्णय लेकर हम सभी को राहत प्रदान करें।