Homeधनबादडिस्ट्रिक्ट लेवल कंसलटेटिव कमिटी की बैठक संपन्न : कृषि क्षेत्र में बैंक...

डिस्ट्रिक्ट लेवल कंसलटेटिव कमिटी की बैठक संपन्न : कृषि क्षेत्र में बैंक के निराशाजनक प्रदर्शन पर उपायुक्त ने जताई नाराजगी

एसबीआई, पीएनबी को कार्यशैली सुधारने की दी हिदायत

मिरर मीडिया : उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल कंसलटेटिव कमिटी (डीएलसीसी) की बैठक आज समाहरणालय के सभागार में संपन्न हुई।

उपायुक्त ने सभी बैंक को केसीसी के लंबित आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। कृषि क्षेत्र में बैंकों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कम होने के कारण उन्होंने नाराजगी जताई। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा पंजाब नेशनल को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी।

बैठक में पंजाब नेशनल बैंक के अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित नहीं होने के कारण पीएनबी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का तथा डीएलसीसी की बैठकों में बैंक के अधिकृत पदाधिकारी को संपूर्ण डाटा के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया।

बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि ने सभी बैंकों से समय-समय पर बैठक कर सीडी रेशियो को बेहतर करने को कहा। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार हर बैंक को महीने के तीसरे शुक्रवार को वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन कर मास काउंसलिंग करनी चाहिए। बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधी, मुद्रा लोन, क्रॉप लोन, एसएचजी क्रेडिट लिंकेज, पीएमईजीपी सहित अन्य मुद्दों की समीक्षा की गई।

डीएलसीसी की बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, सांसद धनबाद के प्रतिनिधि नितिन भट्ट, विधायक झरिया के प्रतिनिधि के.डी. पांडेय, एलडीएम नकुल कुमार साहू, आरबीआई के प्रतिनिधि राजीव रंजन, डीडीएम नाबार्ड रवि लोहानी तथा सभी बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular