धनबाद: जिले में कार्यरत विभिन्न आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा खनन कार्य के लिए भूमि के उपयोग को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जनता दरबार में भी रैयती भूमि पर ओबी डंप और अन्य अनियमितताओं की शिकायतों के मद्देनजर धनबाद उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी ने एक जांच दल का गठन किया है।
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, धनबाद की अध्यक्षता में इस विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। इस दल में निम्न अधिकारी शामिल किए गए हैं:
- अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, धनबाद
- अनुमंडल पदाधिकारी, धनबाद
- जिला परिवहन पदाधिकारी, धनबाद
- जिला खनन पदाधिकारी, धनबाद
- श्री ध्रुव नारायण राय, वस्तु एवं सेवा कर पदाधिकारी, धनबाद
यह विशेष जांच दल जिले में आउटसोर्सिंग कंपनियों की गतिविधियों की समीक्षा करेगा और उन भूखंडों की जांच करेगा जिनका उपयोग खनन कार्य के लिए किया जा रहा है। उपायुक्त ने जांच दल को निर्देश दिया है कि वे गहन जांच के बाद अविलंब अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
धनबाद जिले में खनन क्षेत्र से जुड़े भूमि विवादों और अवैध गतिविधियों की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए प्रशासन का यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता और अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके।