डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत ज़िले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करें ताकि ग्रामीण इलाकों तक योजनाओं का लाभ प्रभावी ढंग से पहुंच सके।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, सिंचाई और सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं से गांवों को जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इन सभी क्षेत्रों में निर्धारित ‘इंडिकेटरों’ के आधार पर काम करें और आपस में बेहतर तालमेल बनाए रखें।
उपायुक्त ने ज़ोर देते हुए कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना, महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना, किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और सिंचाई सुविधाओं का विस्तार करना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे फील्ड स्तर पर लगातार निगरानी करें और कार्यो को तेज़ी से पूरा करें।
उपायुक्त ने इस कार्यक्रम में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने से ही कार्यक्रम सफल होगा और वंचित व दूर-दराज़ के क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा।