मिरर मीडिया : उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) शासकीय निकाय की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने विगत 3 वर्षों में जितने तालाबों में काम हुआ है उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान प्रबंध तकनीकी प्रबंधक निर्मल किशोर पांडे ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई। बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।