मिरर मीडिया धनबाद : कोर्ट में अधिवक्ताओं के बैठने की सुविधा के साथ अन्य सुविधाओं के लिए पुराने भवनों को तोड़कर नए भवन का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान आज धनबाद उपायुक्त ने बार एसोसिएशन पहुंच बन रहे नए भवनों का निरीक्षण किए।
वही उपायुक्त ने कहा की नए भवन में कोर्ट में अधिवक्ताओं के साथ आने वाले लोगों की बैठने की सुविधा, के साथ पर्याप्त जगह, बेहतर ड्रेनेज की व्यवस्था की जा रही है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरिंदर सहाय ने जानकारी देते हुए कहा कि धनबाद बार एसोसिएशन का मूल भवन जो कि 100 साल पुराना जर्जर अवस्था में था। बार एसोसिएशन द्वारा भवन नव निर्माण के लिए उपायुक्त से आग्रह किया गया था। आग्रह पर उपायुक्त ने संज्ञान लिया और यहां आकर मुआयना किए।

