Homeधनबादउपायुक्त ने विभिन्न छठ घाटों की तैयारियों का किया निरिक्षण : सुरक्षा,...

उपायुक्त ने विभिन्न छठ घाटों की तैयारियों का किया निरिक्षण : सुरक्षा, साफ सफाई, रौशनी एनडीआरएफ टीम सहित अन्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने किया बेकारबांध, झरिया व कतरास के छठ घाटों का निरीक्षण

मिरर मीडिया : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर आज दोपहर में उपायुक्त संदीप सिंह सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने बेकारबांध के राजेन्द्र सरोवर, झरिया के राजा तालाब व कतरास नदी किनारे छठ घाटों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने छठ घाट की सुरक्षा, साफ सफाई, बचाव साधन के साथ बचाव दल, एनडीआरएफ टीम, लाइफ जैकेट, प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित अन्य निर्देश दिए।

साथ ही जिले के सभी अन्य छठ घाटों पर छठ व्रतधारियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर पूरा कर लेने का भी निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त के साथ नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular