मिरर मीडिया : युक्रेन के मौजूदा हालात के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने सभी अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी मुखिया व स्थानीय जन प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर अगर युक्रेन में फंसे धनबाद ज़िले के किसी व्यक्ति के बारे में सूचना प्राप्त होती है तो उसे अविलंब प्रेषित करने का निर्देश दिया है।
ऐसे व्यक्ति के बारे में सूचना मिलने पर उनका युक्रेन व धनबाद जिला का कांटैक्ट नम्बर, दोनों जगह का पता, पासपोर्ट नम्बर, अगर उपलब्ध है तो, कोई एक पहचान पत्र का नम्बर (आधार, पैन आदि) व कॉपी यदि उपलब्ध है तो, व एक फोटो की साफ छायाप्रति जिला को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।