Homeधनबादउपायुक्त ने की आम जनों से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्या

उपायुक्त ने की आम जनों से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्या

मिरर मीडिया : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम जनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।

उपायुक्त से बाघमारा प्रखंड के नगरीकला उत्तर पंचायत के लोगों ने मुलाकात कर पास के हैचरी प्लांट के कारण आसपास के गांवों में हो रही गंदगी से अवगत कराया। लोगों ने उपायुक्त को बताया कि हैचरी प्लांट के कारण आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

उपायुक्त से मिलने के लिए गोमो, सबलपुर, खरखरी, निरसा, जीतपुर, हीरापुर सहित अन्य क्षेत्रों से लोग आए थे। उपायुक्त से मुलाकात करने वालों ने भूमि विवाद, मुआवजा का भुगतान कराने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने, भूमि की मापी करवाने सहित अन्य शिकायतों की।

उल्लेखनीय है कि ग्रीष्मकालीन न्यायालय अवधि व अन्य प्रशासनिक कारणों से उपायुक्त से आमजनों के मिलने के समय एवं दिन में आंशिक संशोधन किया गया है। अब उपायुक्त प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं बृहस्पतिवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आम जनों से अपने कक्ष में मिलेंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular