जमशेदपुर : उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा कार्यालय कक्ष में आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना गया। दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा, आवासीय भवन के बेसमेंट में व्यवसायिक उपयोग, जमीन अधिग्रहण के बाद लंबित मुआवजा भुगतान जिस पर भू अर्जन कार्यालय से अधतन रिपोर्ट मांगा गया। एक फरियादी ने महुआ दारू बेचने वालों की शिकायत की, जिसके कारण आये दिन मारपीट की स्थिति, महिलाओं से अभद्रता की जाती है। जिला उपायुक्त द्वारा इस पर तत्काल सहायक आयुक्त उत्पाद को उस स्थान पर नियमित छापेमारी कर दारू बिक्री के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का निदेश दिया गया। जमीन पर दखल दिलाने, भाई बहनों में संपत्ति का बंटवारा होने के बावजूद विवाद खड़ा करने सहित अन्य जनसमस्याओं को लेकर आये फरियादियों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी बातें रखी।
इस दौरान कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान मौके पर सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी को बुलाकर किया गया। कई अन्य आवेदन जिनमें जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता थी। सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को समय से उचित कार्रवाई करते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय को अधतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया। कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी मुलाकात कर समाजहित में उनकी संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। जिसपर जिला उपायुक्त द्वारा उनसे समाज हित में परोपकार के कार्य को आगे बढाने की शुभकामनाएं दी गयी।

