Homeधनबादयूरिया उत्पादन की पूरी प्रक्रिया देखने व हर्ल का निरीक्षण करने सिंदरी...

यूरिया उत्पादन की पूरी प्रक्रिया देखने व हर्ल का निरीक्षण करने सिंदरी पहुंचे उपायुक्त : सुरक्षा के सभी मानकों का कड़ाई से पालन करने का दिया निर्देश

मिरर मीडिया : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने आज सिंदरी स्थित हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने यूरिया उत्पादन की पूरी प्रक्रिया को देखा। साथ ही पैकेजिंग एंड बैगींग यूनिट, कन्वेयर बेल्ट, सेन्ट्रल कंट्रोल यूनिट, क्वालिटी कंट्रोल, ट्रांसपोर्टेशन सहित अन्य विभागों को देखा।

निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त ने कारखाना परिसर में पौधरोपण भी किया।

उपायुक्त ने प्लांट को सुचारू रूप से चलाने, निर्बाध रूप से प्रोडक्शन जारी रखने व भविष्य में किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो इसके लिए प्रबंधन को सुरक्षा के सभी मानकों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।

मौके पर हर्ल वरीय उपाध्यक्ष दिप्तेन रॉय, बलियापुर के अंचल अधिकारी व एसडीपीओ समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular