विद्यालयों में स्मोकलेस चूल्हा लगाने का प्रस्ताव
मिरर मीडिया : उपायुक्त संदीप सिंह ने आज डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) से बाघमारा में बनने वाली लीडर स्कूलों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा सभी लीडर स्कूल में बाउंड्री वॉल, मेन गेट, डायनिंग हॉल, कंप्यूटर लैब, किचन, पार्किंग शेड, शौचालय, हैंड वॉश, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पर्याप्त रोशनी के लिए बिजली की व्यवस्था, कैंपस लेवलिंग सहित अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करें। आवश्यकता पड़ने पर छात्रों की संख्या के अनुसार क्लासरूम की संख्या बढ़ाएं।
साथ ही उपायुक्त ने लीडर स्कूल सहित अन्य सभी विद्यालयों में स्मोकलेस चूल्हा लगाने का प्रस्ताव दिया। बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, डीपीओ महेश भगत, डीएसई इंद्र भूषण सिंह, डीईओ प्रबला खेस, डीएमएफटी के आशा रोजलीन कुजुर, आदित्य बंसल, सहायक अभियंता भवन निर्माण मोहम्मद अफरोज आलम, पीएचडी के कार्यपालक अभियंता व अन्य लोग उपस्थित थे।