HomeधनबादDhanbadराजस्व वसूली पर उपायुक्त ने दिखाई सख़्ती : सभी पदाधिकारी को निर्देशित...

राजस्व वसूली पर उपायुक्त ने दिखाई सख़्ती : सभी पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा राजस्व की हानि ना हो इसका ध्यान दें

राजस्व संग्रहण पर उपायुक्त ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के दिए निर्देश

उपायुक्त की अध्यक्षता में कई गई राजस्व संग्रहण की समीक्षा

मिरर मीडिया : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने परिवहन, उत्पाद, खनन, जिला अवर निबन्धक, नगर पंचायत, विद्युत, मत्स्य, वन्य प्रमंडल, सहकारिता, नीलाम पत्र, कृषि, पेयजल,माप तौल, बचत, उत्पाद, बाजार समिति से राजस्व संग्रहण हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।

परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिला अंतर्गत विशेष हेलमेट, सीटबेल्ट अभियान नियमित रूप से चलाए जाय। इसके साथ ही ओवरलोडिंग, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन व अन्य कार्यों से जुड़े राजस्व वसूली में वृद्धि लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में उपायुक्त ने खनन विभाग की समीक्षा की। वहीं उपायुक्त ने राजस्व में बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर छापेमारी अभियान चलाए जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला अंतर्गत अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगाई जाय। बीसीसीएल के साथ बैठक कर बकाया राजस्व की वसूली सुनिश्चित करें।

उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया कि राजस्व की हानि ना हो इसका ध्यान दें। साथ ही राजस्व के जो भी स्रोत हैं उसकी लगातार मॉनिटरिंग करें एवं जहां भी राजस्व के पैसे फंसे हुए हैं उसकी लगातार मीटिंग करते हुए रिकवरी करें।

बैठक में राजस्व वसूली, ऑनलाइन दाखिल खारिज मामलों, सक्सेशन म्यूटेशन, अवैध जमाबंदी सहित अन्य विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की गई। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश सिंह, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा, नीलाम पत्र पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!