Homeराज्यJamshedpur Newsउपायुक्त ने दुर्गा पूजा की तैयारियों का लिया जायजा, पूजा पंडाल, चौक-चौराहों...

उपायुक्त ने दुर्गा पूजा की तैयारियों का लिया जायजा, पूजा पंडाल, चौक-चौराहों का किया निरीक्षण, जरूरी दिशा निर्देश

जमशेदपुर : दुर्गापूजा के दौरान किए जाने वाले प्रशासनिक इंतजामों तथा पूजा समितियों द्वारा पंडाल में की जाने वाली व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पूजा पंडाल व चौक-चौराहों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पूजा पंडालों में सीसीटीवी अधिष्ठापन, विद्युत व पार्किंग की व्यवस्था तथा विसर्जन रूट चार्ट में सड़कों की स्थिति की समीक्षा मौके पर मौजूद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल व कार्यपालक पदाधिकारी जे.पी यादव के साथ की। जिन रास्तों से जुलूस जाएंगे वे कहीं पर संकीर्ण हैं क्या, सड़कों पर अतिक्रमण है या नाले खुले हैं, रास्ते में निर्माण सामग्री तो नहीं पड़े हैं, झूलते बिजली के तार इन सभी की समीक्षा जिला उपायुक्त द्वारा की गई। निरीक्षण के दौरान वीर कुंअर सिंह चौक में लगे अवैध होर्डिंग को हटाने का निर्देश देते हुए जिला उपायुक्त ने कहा कि विसर्जन के दौरान बेतरतीब लगे ये होर्डिंग समस्या न बनें इसलिए इन्हें पहले से हटाकर रखें। मौके पर उन्होने एयर क्लालिटी मॉनिटर सिस्टम कार्य करता है या नहीं इसकी भी जानकारी ली। जिला उपायुक्त ने सुझाव दिया कि सोलर पैनल से एयर क्लालिटी मॉनिटर सिस्टम को जोड़ें, ताकि बिजली नहीं रहने पर भी यह मशीन क्रियाशील रहे। स्टेशन रोड काली मंदिर के पास बने पूजा पंडाल का निरीक्षण के दौरान जिला उपायुक्त ने साफ-सफाई तथा पार्किंग व्यवस्था को लेकर मौके पर मौजूद पदाधिकारी व पूजा समिति सदस्यों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जितने भी खुले नाले हैं सभी पर स्लैब रखें इससे सड़क किनारे पार्किंग के लिए भी अतिरिक्त स्थान मिल सकेगा।

निरीक्षण के क्रम में गौशाला स्थित दुर्गाबाड़ी में जिला उपायुक्त ने माथा टेक कर जिलेवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे व हर्षोल्लास के वातावरण में त्यौहार मनायें। कोरोना काल के कारण 2 साल बाद वृहद स्तर पर पूजा का आयोजन किया जा रहा है, पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ ज्यादा होगी। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे, लेकिन निजी तौर पर भी लोगों को सजग रहने की आवश्यकता है और जिला प्रशासन द्वारा भी जनसाधारण से विधि व्यवस्था के संधारण में सहयोग अपेक्षित है।

जिला उपायुक्त ने नवनिर्मित नगर नरिषद कार्यालय का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच की

वहीं जुगसलाई नगर परिषद के नवनिर्मित कार्यालय भवन का निरीक्षण कर जिला उपायुक्त ने निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच की, वहीं छोटी-मोटी कमियां जो फिनिशिंग कार्य को लेकर दिखी उसे मौके पर ही मौजूद संवेदक को हैंडओवर करने से पहले दुरूस्त करने के निर्देश दिए। नगर परिषद के कार्यालय भवन चार तल्ले का है जिसमें पहले दोनों तल पर कार्यालय रहेंगे, तीसरे तल पर कुल 21 दुकानों का मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स व चौथे तल पर भी ओपन स्पेस हॉल का निर्माण किया गया है। जिला उपायुक्त द्वारा चारों तल के फिनिशिंग कार्य, दरवाजे व खिड़की की गुणवत्ता, लिफ्ट सीढ़ी आदि की जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान जिला उपायुक्त ने नवनिर्मित जुगसलाई पार्क के निर्माण कार्य के प्रगति का भी जायजा लिया। मौके पर उन्होने पार्किंग व्यवस्था, बच्चों के खेलने की जगह, वॉक करने के स्थान आदि की जानकारी ली तथा निर्धारित समयावधि 15 अक्टूबर तक संवेदक को निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

Most Popular