पंचायत चुनाव तैयारियों का उपायुक्त ने लिया जायजा, निष्पक्ष व पारदर्शी निर्वाचन कार्य संचालन को लेकर दिए जरूरी दिशा-निर्देश

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव देर शाम त्रिस्तरीय पंचायत(आम)निर्वाचन को लेकर घाटशिला अनुमंडल में की जा रही तैयारियों का जायजा लेने घाटशिला पहुंची। मौके पर उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, एसडीओ सत्यवीर रजक, प्रशिक्षु आईपीएस, बीडीओ, सीओ, कार्यापालक दण्डाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होने जे.सी हाई स्कूल तथा घाटशिला कॉलेज का स्थीलय निरीक्षण कर बज्रगृह सह मतगणना केन्द्र के र्निमाण को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मतगणना केन्द्र में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता जैसे बिजली, पानी आदि की जांच की गई तथा घाटशिला अनुमंडल में कलस्टर गठन, मतदान केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधा, रूट चार्ट व वैकल्पिक रूट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था आदि की विस्तृत रूप से समीक्षा किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) ने बताया कि संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में निर्वाचन की तैयारियों का आकलन किया गया है। साथ ही चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी व बाधारहित हो इस दिशा में और क्या प्रशासनिक कदम उठाये जा सकते हैं इसपर विमर्श किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) विजया जाधव ने संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि मतदान के बाद मतपेटियां सुरक्षित रूप से स्ट्रॉंग रूम तक पहुंचे इसे सुनिश्चित करेंगे तथा संग्रहण की व्यवस्था ससमय पूर्ण कर लें। ब्रजगृह की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

वाहनों के मूवमेंट व रूट प्लान के लिए भी जरूरी दिशा निर्देश दिए। मतगणना केन्द्र में प्रवेश व निकास द्वार पर विशेष चौकसी बरतने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के निर्देश दिए गए। भवन निर्माण व विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि बज्रगृह सह मतगणना केन्द्र की पूरी तैयारी समय से पूर्व हर हाल में सुनिश्चित की जाए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *