मिरर मीडिया : देश के प्रधानसेवक ने अपनी माँ को अंतिम विदाई देने अपने गांधीनगर आवास पहुंचे। वो पल बहुत ही भावुक रहा जब प्रधानमंत्री ने अपनी मान को कंधा दिया। जीवन के सत्य पथ पर ले जाते हुए अपनी माँ को प्रधानमंत्री ने भावभीनी विदाई दी। आपको बता दें कि बेहद ही सादगी तरीके से श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर प्रधानमंत्री सहित उनके चारों भाई मौजूद रहे।
गांधीनगर स्थित मुक्तिधाम में PM मोदी की माँ का पार्थिव शरीर लाया गया। ये मुक्तिधाम साबरमती नदी के तट पर स्थित है। तस्वीरें बहुत भावुक कर देने वाली है। प्रधानमंत्री ने वो सारी अंतिम प्रक्रिया में मौजूद रहकर उनमें शामिल हुए जो एक बेटे का होता है। भले ही वो देश के प्रधानमंत्री हैं पर एक माँ के बेटे भी हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने नम आँखों से अपनी माँ को मुखाग्नि दी और सभी बेटों ने उसके बाद मुखाग्नि दी।