जमुई में मैट्रिक और इंटर के मेधावियों का सम्मान, जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं

KK Sagar
3 Min Read

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस साल मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित कर समय पर परिणाम घोषित किए। इसी के तहत जमुई जिला प्रशासन ने बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर मेधावियों को मेडल, स्मृति चिन्ह, बैग, स्मार्ट वॉच और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, उनके शिक्षकों को भी अंग वस्त्र देकर उनके समर्पण और निष्ठा को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान मेधावियों ने अपने लक्ष्य की ओर और अधिक मेहनत करने का संकल्प लिया, वहीं पूरे कार्यक्रम में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।

जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है और मेधावी छात्र-छात्राएं अपनी कड़ी मेहनत से अपनी अलग पहचान बनाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें।

पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने छात्रों को सफलता के लिए किसी भी शॉर्टकट से बचने की सलाह दी और कहा कि कठोर परिश्रम ही महान उपलब्धियों की ओर ले जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से स्तरीय पुस्तकों का अध्ययन करने और अपने ज्ञान को निरंतर बढ़ाने की अपील की।

कार्यक्रम में डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम, डीईओ राजेश कुमार सहित कई शिक्षाविद एवं सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे।

सम्मानित मेधावी छात्र-छात्राएं (इंटरमीडिएट परीक्षा 2025):

  • अनुप्रिया (उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जागंज, विज्ञान) – राज्य स्तर पर चौथा और जिला स्तर पर पहला स्थान
  • ईशा कुमारी गुप्ता (ओपीएसएस कॉलेज झाझा, कॉमर्स) – जिला स्तर पर पहला स्थान
  • आदित्य कुमार (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, कॉमर्स) – जिला स्तर पर पहला स्थान
  • प्राची वर्मा (+2 इंटर स्तरीय परियोजना कामिनी बालिका उच्च विद्यालय मलयपुर, कला) – जिला स्तर पर पहला स्थान
  • सावन कुमार (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, कला) – जिला स्तर पर पहला स्थान

सम्मानित मेधावी छात्र-छात्राएं (मैट्रिक परीक्षा 2025):

  • सचिन कुमार राम – राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान
  • सोनम कुमारी – राज्य स्तर पर नवां स्थान
  • रोहित कुमार – राज्य स्तर पर तृतीय स्थान
  • नेहा कुमारी – राज्य स्तर पर सातवां स्थान
  • तनय भार्गव – राज्य स्तर पर सातवां स्थान
  • नव ज्योति – राज्य स्तर पर आठवां स्थान
  • अनीषा भारती – राज्य स्तर पर आठवां स्थान
  • अनुपम कुमार – राज्य स्तर पर नवां स्थान
  • शिवांजलि कुमारी – राज्य स्तर पर नवां स्थान
  • शिवांगी राज – राज्य स्तर पर नवां स्थान
  • रानी कुमारी – राज्य स्तर पर नवां स्थान
  • अमरेश कुमार – राज्य स्तर पर नवां स्थान

इस मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। समारोह में छात्रों के बीच खुशी और उत्साह का माहौल था, और सभी ने अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणा प्राप्त की।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....