धनबाद में हवाई अड्डा बनने की तैयारी हुए शुरू, जमीन हुए चिन्हित
बलियापुर अंचल अधिकारी ने चिन्हित जमीन के दस्तावेज कराए उपलब्ध
पीएम मोदी का शहर से हवाई सेवा के लिए नागरिक उड्डयन विभाग को निर्देश
सीओ ने जमीन का नक्शा उपायुक्त को कराया उपलब्ध
प्रस्तावित हवाई अड्डा के लिए 2 फेज में 642 एकड़ जमीन की हुई थी मांग
हवाई अड्डा से धनबाद स्टेशन की दूरी 21 कम, DC ऑफिस 20 km,गोविंदपुर चौक से 16 km ,झरिया सीओ ऑफिस 16 कम एवं बलियापुर चौक से 3 km
मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद में हवाई अड्डा का सपना आँखों में संजोए हुए धनबादवासियों का सपना अब जल्द ही धरातल पर साकार होने वाला है। जी हाँ धनबाद में बर्षों के बाद जल्द ही हवाई अड्डा बनने की कवायद शुरू होने वाली है। इसके लिए जिला प्रशासन ने बलियापुर में चिन्हित की गई जमीन के दस्तावेज की माँग बलियापुर अंचलाधिकारी रामप्रवेश कुमार से की है जिसके बाद सीओ ने चिन्हित जमीन के दस्तावेज जिला प्रशासन को उपलब्ध भी करा दिए हैं।
बता दें कि देश और कई शहरों से हवाई उड़ान की संभावनाओं को तलाशने के लिए पीएम मोदी ने नागरिक उड्डयन विभाग को निर्देश दिया है जिसके बाद प्रशासन ने इस ओर कदम बढ़ाते हुए सीओ को दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। उपायुक्त ने बलियापुर अंचलाधिकारी से बलियापुर में चयनित की गई जमीन व उसका नक्शा भेजने को कहा था जिसके बाद सीओ ने जिला मुख्यालय को दस्तावेज उपलब्ध करा दिए।
गौरतलब है कि इससे पहले धनबाद के बरवा अड्डा में हवाई अड्डा बनने के लिए जमीन चिन्हित किए गए थे लेकिन तकनीकी कारणों से वहां कार्य संभव नहीं हो पाया। 2018 में गोविंदपुर में भी जमीन को चिन्हित किया गया था मगर उस जमीन का भी हस्थानांतरण नहीं हो पाया। वहीं 18 सितंबर 2018 को ही बलियापुर के अंचल अधिकारी ने अपर समाहर्ता कों जानकारी दी थी कि हवाई अड्डा के लिए भूमि चिन्हित कर लिया है उस समय भी जमीन की जानकारी जिला मुख्यालय को भेजी गई थी।
इस बाबत बलियापुर अंचल अधिकारी रामप्रवेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त को चिन्हित जमीन का सारा ब्यौरा उपलब्ध करा दिए गए हैं। नक्शे के साथ रूट मैप भी तैयार है जिसमे बलियापुर से धनबाद स्टेशन की दूरी 21 किलोमीटर, डीसी ऑफिस 20 किलोमीटर ,गोविंदपुर चौक से 16 किलोमीटर ,झरिया सीओ ऑफिस 16 किलोमीटर एवम बलियापुर चौक से 3 किलोमीटर दिखाई गई है। बहरहाल अगर सभी चीज ठीक-ठाक रहे तो बहुत जल्द धनबाद वासियों का हवाई अड्डा का सपना पूरा हो जाएगा।