HomeDhanbadRailwayनॉन इंटरलॉकिंग कार्य का असर:कोलफील्ड, ब्लैक डायमंड व बर्द्धमान-हटिया मेमू ट्रेनें तय...

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का असर:कोलफील्ड, ब्लैक डायमंड व बर्द्धमान-हटिया मेमू ट्रेनें तय तारीखों पर रहेंगी रद्द, पढ़ें पूरी खबर

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: रेलवे: धनबाद से होकर चलने वाली प्रमुख ट्रेनों के यात्रियों को इस माह असुविधा झेलनी पड़ेगी। पूर्व रेलवे ने जानकारी दी है कि आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले दामोदर-कालीपहाड़ी सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी।

18 से 22 जून तक ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित

पूर्व रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 18 से 20 जून तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और 21 व 22 जून को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस अवधि के दौरान ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके कारण कोलफील्ड एक्सप्रेस और ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है।

यह भी देखें :

मुख्य चुनाव आयुक्त पहुंचे रजरप्पा मंदिर,मां छिन्नमस्तिका का लिया आशीर्वाद, DC-SP भी रहे मौजूद

बर्द्धमान-हटिया मेमू भी रहेगी रद्द

धनबाद होकर चलने वाली बर्द्धमान-हटिया मेमू ट्रेन भी दोनों ओर से अलग-अलग दिनों में नहीं चलेगी। इसके अलावा 63519/63520 बर्द्धमान-बोकारो मेमू ट्रेन को सिर्फ बर्द्धमान से आसनसोल तक चलाया जाएगा, और यहीं से लौटाया जाएगा। आसनसोल से बर्द्धमान के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी।

21-22 अप्रैल को 20 से अधिक ट्रेनें रद्द

रेलवे ने बताया कि 21 और 22 अप्रैल को बर्द्धमान से आसनसोल के बीच चलने वाली करीब 20-21 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। इन प्रमुख ट्रेनों के रद्द होने से हज़ारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। विशेष रूप से दैनिक यात्रा करने वाले लोग और कामकाजी यात्रियों को वैकल्पिक साधनों की तलाश करनी पड़ेगी।

यात्रियों से अपील

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने ट्रेन नंबर की स्थिति जांच लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।

Most Popular