मिरर मीडिया : धनबाद में लगातार नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। इसी क्रम में रणधीर वर्मा चौक में भी नगर निगम का अतिक्रमण पर रौद्र रूप देखने को मिला जहाँ रणधीर वर्मा चौक से बिनोद मार्केट तक गया सिंह लिट्टी दुकान सहित करीब 25 दुकानो पर निगम ने बुलडोजर चलाकर उक्त स्थान को मुक्त कराया।
इस बाबत नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया की आज रणधीर वर्मा चौक से लेकर प्रेस क्लब तक चलाया जा रहा है वहीं सिटी सेंटर से लेकर मेमको मोड़ तक भी ये अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैसे दुकानदार जिन्होंने फुटपाथ और रोड को अतिक्रमण कर लिए हैं उन्हें नोटिस देकर या माइकिंग कराकर हटाया जा रहा है। वहीं जहाँ भी निगम की जमीन प्राप्त हो रही है वहाँ वेंडिंग जोन के तहत मार्केट बनाया जाएगा।

