झाझा: इस वर्ष हुई अत्यधिक वर्षा के कारण झाझा–परासी उलाय नदी पर स्थित बरमसिया पुल, जो पूर्व से ही क्षतिग्रस्त था, में कटाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे पुल का पहुंच पथ भी गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है।
जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि पहुंच पथ को और अधिक क्षतिग्रस्त होने से रोकने के लिए तत्काल निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में पुल को किसी बड़ी क्षति से बचाया जा सके।
ग्रामीण कार्य विभाग ने निर्देश मिलते ही कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। मौके पर आवश्यक तकनीकी उपाय अपनाए जा रहे हैं ताकि कटाव को रोका जा सके और आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न आए।
गौरतलब है कि मिरर मीडिया ने बरमसिया पुल की खबर को प्रमुखता से उठाया था और लगातार लोगों की हो रही परेशानी और सुरक्षा को लेकर खबरें प्रकाशित की।