जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने जमशेदपुर परिसदन सभागार में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। समिति के सभापति-सह- विधायक निरल पुरती, सदस्य-सह-विधायक अमर कुमार बाउरी, दशरथ गागराई, समीर महंती, संजीव सरदार ने सभी विभागों पेयजल व स्वच्छता, स्वास्थ्य, विशेष प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन प्रमंडल, पथ निर्माण, वन, लघु सिंचाई, विद्युत, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, मत्स्य, पशुपालन, स्वर्णरेखा परियोजना, भवन निगम, राजस्व, परिवहन, जिला परिषद, नगर निकाय आदि द्वारा क्रियान्वित कराये जा रहे योजनओं, प्राक्कलन, भौतिक व वित्तीय स्थिति, कार्य की पूर्णता की विस्तार से समीक्षा किया।
प्राक्कलन समिति ने योजनाओं को प्राक्कलन के अनुसार निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने पर बल दिया। समीक्षा के क्रम में पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित हर घर नल जल योजना तथा विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के अधतन स्थिति की समीक्षा कर गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या नहीं रहे। इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। 15वें वित्त से अधिष्ठापित व मरम्मतीकरण किये जा रहे सोलर जलमीनार में बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए निर्माण कार्य कराए जाने पर समिति ने आपत्ति दर्ज की तथा कार्यपालक अभियंता पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। ओडिशा को जोड़ने वाली कोवाली से लायलम तक के सड़क निर्माण में कनेक्टिंग रोड के अधूरे प्राक्कलन पर समिति ने जांच कराने का निर्देश देते हुए जवाबदेही तय करने की बात कही। भवन निर्माण की लंबित योजनाओं की कार्यप्रगति पर समिति ने असंतोष जताया। पशुपालन विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए योजनाओं का लाभुक योग्य लाभुकों को देने का निर्देश दिए। समिति में कहा कि पशुपालन के लिए शेड जिन्हें मिल रहा उन्हें ही पशुपालन, मुर्गीपालन योजना आदि का लाभ मिले। पोटका व बहरागोड़ा के विधायक ने प्रधानमंत्री सड़क योजना की स्थिति पर असंतोष जताया।
समिति ने ग्रामीण कार्य विभाग व भवन प्रमंडल, विशेष प्रमंडल आदि तकनीकी विभागों द्वारा किए जा रहें निर्माण कार्य की जानकारी ली। विभिन्न योजनाओं का प्राक्कलन राशि, खर्च हुई राशि, योजना की कार्य प्रगति, पूर्ण होने की समय की जानकारी ली, कई योजनाओं में निर्धारित समय से विलंब होने का कारण पूछा और आवश्यक दिशा–निर्देश दिया। सभापति निरल पुरती ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता योजनाओं में गुणवत्ता व प्राक्कलन के अनुरूप कार्य की है। समिति द्वारा शनिवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर पूर्ण, अपूर्ण संचालित योजनाओं का निरीक्षण प्रस्तावित है।