जमशेदपुर : गुप्त सूचना के आधार पर सुंदरनगर थाना अंतर्गत हाकोबेड़ा में चल रहे अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को उत्पाद विभाग ने छापामारी कर ध्वस्त किया है। इस दौरान उत्पाद विभाग ने यहां से 4400 किलोग्राम जावा महुआ, 90 लीटर महुआ शराब और 3.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया.अवैध महुआ शराब चुलाई कर्ता के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
वहीं एक अन्य छापामारी में बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन न०-03 से 1 व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। सहायक आयुक्त उत्पाद ए.के मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि सुंदरनगर थाना अंतर्गत हाकोबेड़ा में अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी धड़ल्ले से संचालित हो रही है। शराब की दुर्गंध दूर-दूर तक ग्रामीणों को परेशान कर रही है। इसके बाद स्थानीय थाना के सहयोग से छापामारी कर उसे ध्वस्त किया गया।