Homeराज्यJamshedpur Newsकार्यपालक पदाधिकारी ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती...

कार्यपालक पदाधिकारी ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश

जमशेदपुर : विधि व्यवस्था व कोविड गाइडलाइन प्रोटोकॉल को पूजा पंडालों को अनुपालन कराने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूजा पंडालों की देखरेख करने वाले कर्मियों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सख्ती से कराने की अपील किया गया।

पदाधिकारी ने कहा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए श्रद्धालुओं को मास्क लगा कर ही पूजा पंडालों में दर्शन के लिए प्रवेश करने की अपील किया गया। महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन बनाकर प्रवेश कराने की अपील की गई। कार्यपालक पदाधिकारी ने पूजा पंडालों के आसपास साफ-सफाई का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Most Popular

error: Content is protected !!