मिरर मीडिया : धनबाद में अपराधिक घटनाओ पर अंकुश नहीं लग पाने से अपराधियों का मनोबल चरम पर है और लगातार घटनाएं देखने और सुनने को मिल रही है। शनिवार दोपहर धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी में दिनदहाड़े दो महिलाओ के साथ छिनतई का प्रयास किया जब अपराधी छिनतई करने में असफल हुए तो महिलाओ के साथ मारपीट की गई।
हालांकि इस दौरान एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई और दुसरे को हल्की चोट आई है। महिलाओ के चीखने चिल्लाने के बाद बगल में कार्य कर रहे हैं मजदूर दौड़े जिसके बाद अपराधी भाग खडे हुए। दोनों महिलाएं सगी बहने हैं।
ख़बर मिलने के बाद पीड़िता के भाई दोनो घायल बहनो को लेकर धनबाद थाना पहुंचे और घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई।

वहीं पीड़ीता के भाई राजीव कुमार ने धनबाद के विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा की शहर के व्यस्तम इलाके में दिनदहाड़े इस प्रकार की घटना घट जाती है और न तो पुलिस पेट्रोलिग दिखाई देती है और न ही टाइगर पुलिस के जवान।
ऐसे में धनबाद के लोग अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे अब दिन में भी बाहर निकलने में डर लगने लगा है। धनबाद में अब रहना मुश्किल सा होता जा रहा है।

