मिरर मीडिया : धनबाद सिंदरी यात्रा करने वालों यात्रियों के लिए बहुत ही राहत वाली खबर हैं। दरअसल धनबाद सिंदरी पैसेंजर का तक़रीबन 18 महीनों से परिचालन बंद था जिससे इस मार्ग पर ट्रेन से यात्रा करने वाले को असुविधा होती थी,जिसे अब फिर से परिचालन को बहाल कर दिया है। रेलवे ने लगातार मांग के बाद इस ट्रेन को हरी झंडी दे दी है।
हालांकि इसके साथ ही इस ट्रेन का किराया 3 गुना तक बढ़ा दिया है। यानि इस मार्ग के यात्रियों को अब यात्रा करने के लिए जेब से ज्यादा रूपये खर्च करने पड़ेंगे।आपको बता दें कि पहले जहां धनबाद से सिंदरी के लिए सिर्फ ₹10 चुकाने पड़ते थे। अब धनबाद सिंदरी पैसेंजर में सफर के लिए यात्रियों को न्यूनतम ₹30 चुकाने होंगे। रेलवे ने इस ट्रेन का किराया स्पेशल के तौर पर तय किया है। यात्रियों को जनरल टिकट पर सफर की अनुमति तो मिलेगी। पर किराया तीन गुना ज्यादा वसूला जाएगा।
इसके अलावा धनबाद से सिंदरी के बीच पहले दिनभर में कई बार पैसेंजर ट्रेन चलती थी। पर अब सिर्फ एक फेरे को ही अनुमति मिली है। सिंदरी पैसेंजर सुबह धनबाद से सिंदरी जाएगी और सुबह ही लौट जाएगी। दोपहर, शाम और रात का फेरा अभी शुरू नहीं होगा।