मिरर मीडिया : धनबाद के तत्कालीन औषधि निरीक्षक रंजीत चौधरी के पिताजी 68 वर्षीय जगदीश राम का निधन हृदयाघात से हो गया। आपको बता दें कि सेवा निर्मित होने के बाद वे घर पर ही रह कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे वहीं उनका स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो जाने के बाद उनका रांची में इलाज चल रहा था जहां हृदयाघात होने से उनकी मृत्यु हो गई थी। उनका दाह संस्कार दामोदर घाट में ही किया गया।
वहीं उनका सारा श्राद्ध कार्यक्रम उनके पैतृक निवास छतरपुर में ही मनाया जा रहा हैं। आज दशकर्म है जबकि बुधवार को ब्रह्मभोज का कार्यक्रम है। बता दें कि उनके पिता एफसीआई में कार्यरत थे और 2002 में सेवा निर्मित होने के बाद घर पर ही रह रहें थे। वे अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रीयों को छोड़ गए हैं।