HomeCricketT20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज भारत और साउथ अफ्रीका...

T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच : बारिश के कारण इतने बजे से शुरू हो सकती है मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप फाइनल दो अजेय टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होगा।

अभी तक इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं रहा है, ऐसे में खिताबी मैच की पिच को लेकर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

रोहित शर्मा की टीम सात महीने पहले वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार भूलाकर अपना दूसरा टी20 खिताब जीतने के लिए बेताब होगी।  दोनों टीमों ने खेल के विभिन्न पहलुओं में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है, जिससे एक रोमांचक मुकाबले के लिए मंच तैयार हो गया है।

फाइनल मैच का टाइम भारतीय समयानुसार रात 8 बजे का रखा गया है। लेकिन बारिश का साया मंडरा रहा है। बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के दौरान बारिश के 78 फीसदी चांस है। ऐसे में अगर मैच शुरू होने से पहले ही बारिश आ जाती है तो मैच का टाइम 8 से बढ़ाकर 10 बजे तक किया जा सकता है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular