जमशेदपुर : साउथ इंडियन बैंक की साकची कालीमाटी रोड स्थित शाखा में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। दमकल की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया गया। दो दमकल ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जिस वक्त आग लगी उस समय वहां काफी भीड़ थी। आग लगते ही वहां लोग इधर-उधर भागते दिखाई दिए। आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। बैंक के मैनेजर हेमंत कुमार का कहना है की फिलहाल आग लगने के कारण का पता नही चल पाया है लेकिन प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है की आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।