Homeधर्मबाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए भक्तों का पहला जत्था रवाना...

बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए भक्तों का पहला जत्था रवाना : आज करेंगे दर्शन

इस वर्ष बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए  भक्तों का पहला जत्था अमरनाथ पहुंच चुका है। पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था गुरुवार को पहलगाम और बालटाल से रवाना हुआ। गया था। करीब 7 हजार श्रद्धालु बाबा के दर्शन करेंगे। पहलगाम और बालटाल से श्रद्धालु अमरनाथ के लिए निकल पड़े हैं।

जम्मू के बेस कैंप से यात्रियों का पहला जत्था जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्री निवास से तड़के 4 बजे पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ था। शनिवार को अनंतनाग में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदेरबल में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से यह 52 दिवसीय तीर्थयात्रा शुरू होगी और 19 अगस्त को संपन्न होगी।

इधर यात्रा पर आतंकी साए को देखते हुए सुरक्षा की भारी भरकम व्यवस्था की गई है। यात्रा की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन से की जा रही है। अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त तक चलेगी।

मौसम विभाग ने 28 जून से 10 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में पूरे आसार हैं कि पहले सप्ताह यात्रा बारिश के बीच जारी रहेगी। 14 हजार 500 फुट की ऊंचाई पर बाबा बर्फानी की गुफा तक पहुंचने के दो रास्ते हैं। तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए पूरे रास्ते में 135 से ज्यादा लंगर सेवा के लिए लगाए गए हैं।

यात्रा पर आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए इस बार 2 लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। हर रोज 15 हजार यात्रियों को बाबा बर्फानी के दर्शन करने की इजाजत दी गई है। यह यात्रा श्रावण पूर्णिमा यानी राखी पूर्णिमा तक चलेगी। यात्रा को ध्यान में रखते हुए महादेव के दरबार को काफी अच्छे से सजाया गया है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। यात्रियों के खाने-पीने से लेकर अन्य सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। बेस कैंप पर यात्रियों के लिए बिस्तर से लेकर उनकी सुरक्षा की भी पूरी तैयारी की गई।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular