धनबाद : गंभीर अवस्था में जन्म लेने वाले नवजात को एक अस्पताल से दूसरे बड़े अस्पताल ले जाने के लिए अब परिजनों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार के द्वारा संचालित 108 एंबुलेंस सेवा के तहत धनबाद को एक नियोनेटल एंबुलेंस दिया गया है। जिसका शुक्रवार को सिविल सर्जन और एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।
नियोनेटल एम्बुलेंस की जानकारी देते हुए हैदराबाद कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया की राज्य में हर जिले के लिए एक एम्बुलेंस दिए गए है जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध है ।
वहीं सिविल सर्जन और एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक ने डॉ अनिल कुमार ने बताया कि अब तक किसी नवजात को रेफर किया जाने की स्थिति में 108 एंबुलेंस से नवजात को उसके लिए किसी रिश्तेदार की गोद में रखकर संबंधित अस्पताल तक पहुंचाया जाता था। नवजात को कोई विशेष चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाए थी। लेकिन अब नवजात के लिए नियोनेटल एंबुलेंस में विषेश व्यवस्था होगी इससे धनबाद एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग लाभान्वित होंगे ।
बता दें कि नियोनेटल एम्बुलेंस बेबी फ्रेंडली है इसमें ऑक्सीजन समेत रेडियंट वार्मर, सक्शन मशीन ,बैग मास्क , नवजात को रखने के लिए बेबी वार्मर समेत कई उपकरण मौजूद हैं जिसमें नवजात को रख उसे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लाया जा सकता है।