मिरर मीडिया : देवघर एयरपोर्ट पर कोलकाता से पहली विमान पहुँच गई है। इंडिगो की विमान संख्या 6E7939 आज सुबह 10:15 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से देवघर के लिए रवाना हुई और 11:15 में देवघर एयरपोर्ट पहुंच गयी। बता दें कि 76 यात्रियों को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी विमान में मौजूद थे।

आपको बता दें कि देवघर एयरपोर्ट पर पहले विमान के पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों ने जय शिव और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र औपचारिक रूप से एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद से ये सेवाएं सुचारु हो जाएगी। गौरतलब है कि देवघर एयरपोर्ट से फिलहाल कोलकाता के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी और धीरे-धीरे जल्द ही यहां से लोगों अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा की भी सुविधा मिलने लगेगी।
जानकारी दे दें कि 400 करोड़ की लागत से 654 एकड़ में फैला देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट कई मायनों में खास है. झारखंड में रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के बाद देवघर एयरपोर्ट राज्य का दूसरा एयरपोर्ट होगा. देवघर हवाई अड्डा झारखंड के उत्तर-पूर्वी भाग और दक्षिण-पूर्वी बिहार के कुछ जिलों की सेवा के लिए विकसित किया गया है.