डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: जम्मू-कश्मीर में लंबे समय के बाद विधानसभा सत्र की शुरुआत होने जा रही है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को विधानसभा सत्र की उद्घोषणा जारी कर दी, जिसके अनुसार यह सत्र 4 नवंबर से शुरू होगा। सत्र की शुरुआत सुबह 11:30 बजे उपराज्यपाल के संबोधन के साथ होगी।
स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले सत्र से पहले स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता अब्दुल रहीम राथर को स्पीकर बनने की प्रबल संभावना है, जबकि डिप्टी स्पीकर का पद भाजपा को दिया जाएगा। भाजपा, जो सदन में प्रमुख विपक्षी दल है, के पास 29 विधायक हैं। परंपरा के अनुसार, डिप्टी स्पीकर का पद विपक्षी दल के सदस्य को दिया जाता है, और भाजपा इस पर दावा पेश कर रही है।
श्रीनगर में होगा विधानसभा का सत्र
विधानसभा का यह पहला सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आयोजित होगा और यह लगभग एक सप्ताह तक चलेगा। उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 1891 के तहत अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए सत्र बुलाया है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई वरिष्ठ नेता स्पीकर पद की दौड़ में शामिल
सूत्रों के अनुसार, स्पीकर पद के लिए अब्दुल रहीम राथर और अली मोहम्मद सागर के नाम पर चर्चा हो रही है। दोनों नेताओं को सात बार विधायक चुना गया है, लेकिन आयु और अनुभव के आधार पर अब्दुल रहीम राथर की दावेदारी अधिक मजबूत मानी जा रही है। उन्होंने राज्य में वित्त मंत्री सहित कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी निभाई है, जिससे उनकी वरिष्ठता और अनुभव उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बनाते हैं।
डिप्टी स्पीकर पद भाजपा को मिलेगा
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने डिप्टी स्पीकर का पद भाजपा को देने का निर्णय लिया है। भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल ने बताया कि परंपरा के अनुसार डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाता है, और भाजपा के पास सदन में 29 विधायक हैं, जिससे वह इस पद की हकदार है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।