जमशेदपुर : मानगो समता नगर में अज्ञात चोरों ने घर से नकद समेत कई सामानों को पार कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो पुलिस को फोन कर जानकारी दी उन्होंने पुलिस से उचित कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित आरती देवी ने बताया कि वह अपनी बच्ची के साथ घर में अकेली थी। उनके पति दिलीप भगत ठेका मजदूरी में काम करने के लिए रात को कंपनी में गए हुए थे। बुधवार की मध्यरात्रि करीब ढाई बजे बच्ची को बाथरूम ले जाने के लिए उठी तो घर के आंगन और बरामदे में कुछ युवकों को चोरी करते देखा। आरती देवी ने शोर मचाना शुरू किया लेकिन आस पड़ोस के लोग जब तक जुटते तब तक चोर भाग खड़े हुए। आरती देवी ने बताया कि बक्से में लगभग 10000 नगद रखे थे जिसे चोर अपने साथ ले गए। उसके ससुर के बक्से को भी चोरों ने तोड़ कर पैसों की चोरी कर ली।