जमशेदपुर : चाेरों ने कदमा में रविवार की देर रात टाइल्स की दुकान को निशाना बनाया है। चोरों ने शटर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। जहां पर तीन लाख रुपये मूल्य से ज्यादा की टाइल्स पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया। वहीं चोरी करते हुए उनकी गतिविधियां कैमरा में ना कैद हो इसके लिए पहले डीबीआर को ही अपना निशाना बनाया। पीड़ित दुकानदार द्वारा चोरी की सूचना कदमा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कदमा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया। पीड़ित दुकानदार द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे लग रहा है कि चोर टाइल्स ढोने के लिये तीन पहिया या चार पहिया वाहन लेकर आये होंगे। बता दें कि कदमा के रानीकुदर में अखिलेश सिंह टाइल्स की दुकान करते हैं। प्रतिदिन की तरह रविवार की शाम को दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। सोमवार को सुबह जब अखिलेश सिंह दुकान खोलने आए तो उन्होंने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत कदमा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मौका मुआयना किया गया।
चाेरों ने टाइल्स दुकान को बनाया निशाना, ताला तोड़कर घटना को दिया अंजाम

Leave a comment