Homeधनबादरात के अंधेरे में फिर शुरू हुआ बालू के अवैध कारोबार का...

रात के अंधेरे में फिर शुरू हुआ बालू के अवैध कारोबार का खेल : प्रशासन के आदेश और चेक प्वाइंट का नही हो रहा असर

Dhanbad में एनजीटी की रोक के बावजूद बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी प्रतिदिन हो रही है। रात के अंधेरे में होने वाले इस तस्करी में अंचल एवं थाना स्तर के स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारीयों की भूमिका भी संदिग्ध है।

यह अलग बात है कि धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं एसएसपी हरदीप पी जनार्दनन ने संयुक्त आदेश जारी करके कई जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को तैनात कर चेकप्वाइंट बना दिया है। लेकिन बालू तस्करी में शामिल माफिया प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए कारोबार कर रहे हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अंधेरे में 80 से 100 हाईवा एवं कई ट्रकों पर अवैध बालू लोड करके बेजरा एवं सिजुआ घाट से धनबाद शहर और आसपास के इलाकों में खपाया जा रहा है।

हालाकिं उपायुक्त के निर्देश पर परिवहन एवं खनन विभाग की टीम द्वारा गस्ती की जा रही है, बावजूद उनके आंखों में धूल झोंककर बालू माफिया अपने मकसद में कामयाब हो रहे हैं।

रात के अंधेरे में ऐसे होता है खेला

बेजरा और सिजुआ घाट से दिन में ही बालू तस्कर नदी से निकलवाकर बालू का भंडारण करवा लेते हैं और शाम ढलते ढलते वाहनों की एंट्री शुरू हो जाती है। कीर्तन मंडल,सद्दाम और सिकंदर अंसारी की तिकड़ी के द्वारा तमाम वाहनों से 2200 रुपये प्रति हाईवा/ट्रक की वसूली किये जाने की बातें सामने आ रही है।इसके अलावा सौ से अधिक की संख्या में ट्रैक्टर एवं 407 वाहन से भी बालू की तस्करी बदस्तूर जारी है। रात्रि के नौ बजे के बाद स्कार्पियो एंव अन्य लग्जरी वाहनों के माध्यम से बालू लोड वाहनों को बारी-बारी से स्कॉट कर गन्तव्य तक पहुंचाया जाता है। उन स्कॉट वाहनों में दबंग एवं आपराधिक किस्म के लोग भी शामिल रहते हैं। कुछ दिनों तक तो इस पर लगाम लगे थे लेकिन एक बार फिर से बालू के अवैध कारोबार ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है दलदली के रास्ते बरवा होते हुए जीटी रोड पर गाड़ियां पहुंचती है वहां से गन्तव्य की ओर प्रस्थान करती है

अंकुश नहीं लगने से अवैध बालू कारोबारी का मनोबल चरम पर

हालांकि जिला प्रशासन की टीम कार्रवाई भी कर रही हैं, लेकिन उन्हें सफलता नही मिल रही।कभी कभार सुबह में एक दो गाड़िया आई वाश के लिए जब्त कर लिया जाता है। ताकि वरीय अधिकारियों के फटकार से बच सकें। मगर अवैध तरीके से बालू के हो रहे कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा नतीजा अवैध बालू कारोबारी का मनोबल चरम पर है और रात के अंधेरे में यह धंधा धड़ल्ले से जारी है

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular