मिरर मीडिया : धनबाद में शिक्षा विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर है। बता दें कि धनबाद के DSE ने BPL कोटा के तहत नामांकन मामले को लेकर झारखंड अभिभावक महासंघ के महासचिव मनोज मिश्रा सहित रीता प्रसाद, प्रेम कुमार एवं अन्य के ख़िलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए सदर थाना धनबाद में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जबकि भाजपा नेत्री रीता प्रसाद ने भी राष्ट्रीय महिला आयोग से साहिर खान, मोहम्मद जावेद एवं DSE भूतनाथ राजवर, मनोज रवानी के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने लिखा है कि कैंप में भारी अनियमितता की गई है इस बाबत जब वे कुछ महिला और पुरुष अभिभावकों के साथ जांच स्थल पर पहुंची तो अनियमितता को देखकर जिला शिक्षा अधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी आरटीई, धनबाद भूतनाथ रजवार से वार्तालाप के क्रम में जवाहर बाल मंच का चीफ कोऑर्डिनेटर बताने वाले साहिर खान ने अभद्रता कि व बाहर जाने को कहा और एक भी आवेदन निरस्त होने पर किसी भी हद तक जाने की धमकी भी दी। विरोध करने पर रीता प्रसाद का बांह पकड़कर धक्का देते हुए DSE की उपस्थिति में बाहर कर दिया गया। जबकि उसके साथ अन्य महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई। वही मनोज मिश्रा, प्रेम ठाकुर सहित अन्य ने मदद करते हुए उन्हें उनके चंगुल से बाहर निकाला।
अभद्रता और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने के साथ PMO के समक्ष प्रेषित शिकायत निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार को भी दे चुकी है।
दरअसल BPL कोटा में नामांकन को लेकर हुई गड़बड़ी की शिकायत पर राज्य बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए DSE को तलब किया था जिसपर राज्य बाल संरक्षण आयोग ने निष्पक्षता के निर्देश दिए थे। वहीं 8 जुलाई को मध्य विद्यालय झाड़ूडीह में आपत्ति निवारण हेतु कैंप लगाया गया था। जिसमें अभिभावकों को आपत्ति आवेदन लाने का आदेश था। DSE द्वारा लिखित शिकायत के अनुसार वहाँ कुछ अन्य लोग अनाधिकृत रूप से आकर सरकारी कार्य को बाधित करने लगे एवं पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया।
वहीं इसके विपरीत DSE ने शिकायत की है कि वे लोग आपस में हाथपाई करने लगे जिसमें झारखंड अभिभावक महासंघ के मनोज मिश्रा, रीता प्रसाद, प्रेम कुमार सहित अन्य शामिल थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि ये लोग कार्य को रोकना चाहते थे। इस बीच काफी हंगामा होने के कारण बात बढ़ गई और इसकी सूचना जिला शिक्षा अधीक्षक को दी गई जिसके बाद पुलिस बल के साथ उक्त कैंप वाले स्थान पर पहुंचे।
उन्होंने शिकायत कि की इन लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की है और इस व्यावधान के कारण करीब 2 घंटे तक सरकारी कार्य बाधित रहा। अतः सम्बंधित व्यक्ति पर अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जाए।

