आपत्तिजनक कंटेंट पर सरकार की सख्ती: उल्लू समेत 25 ऐप्स पर लगा बैन

KK Sagar
2 Min Read

केंद्र सरकार ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट पर लगाम कसते हुए बड़ा कदम उठाया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने उल्लू (Ullu), आल्ट (ALT) समेत कुल 25 ऐप्स को बैन कर दिया है। इन ऐप्स पर अश्लील वीडियो, पोर्नोग्राफिक कंटेंट और आपत्तिजनक विज्ञापन प्रसारित करने के गंभीर आरोप थे।

सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को निर्देश दिया गया है कि वे इन ऐप्स की पहुँच तुरंत बंद कर दें और अपने सर्वर से इन्हें ब्लॉक कर दें। यह फैसला स्टोरीबोर्ड18 की एक रिपोर्ट के बाद लिया गया, जिसमें इन ऐप्स द्वारा नियमों का उल्लंघन करने की बात सामने आई थी।

बैन किए गए ऐप्स की सूची:

उल्लू (Ullu)

आल्ट (ALT)

बिग शॉट्स ऐप

देशीफ्लिक्स

बूमेक्स

नवरस लाइट

गुलाब ऐप

कंगन ऐप

बुल ऐप

जलवा ऐप

वाओ एंटरटेनमेंट

लुक एंटरटेनमेंट

हिटप्राइम

फेनियो

शोएक्स

सोल टॉकीज

अड्डा टीवी

हॉटएक्स वीआईपी

हलचल ऐप

मूडएक्स

नियानएक्स वीआईपी

फ्यूजी

मोजीफ्लिक्स

ट्राईफ्लिक्स

उद्देश्य:

सरकार का यह कदम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ती अश्लीलता और अभद्रता को रोकने के लिए उठाया गया है। मंत्रालय ने साफ किया है कि समाज और युवाओं पर गलत प्रभाव डालने वाले कंटेंट को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....