मिरर मीडिया : कश्मीरी पंडितों के हाथ से गई हुई उनकी जमीन अब उन्हें वापस मिलेगी। इस बाबत जम्मू कश्मीर सरकार ने कश्मीरी पंडित माइग्रेंट को कश्मीर में उनकी कब्ज़ा की गई ज़मीनों को वापिस दिलवाने क़ो लेकर पहल करते हुए कश्मीरी माइग्रेंट के लिए Online Grievance Redressal Portal(www.jkmigrantrelief.nic.in) की शुरुवात की है। ये पोर्टल कश्मीरी माइग्रेंट की ज़मीन और प्रॉपर्टीज के मामलों का निपटारा करेगा। खास तौर पर जिन लोगो की ज़मीन जबरन या फिर धोखे से ली गई है उन्हें वापिस दिलवाने के लिए इस पोर्टल के जरिये कार्रवाई की जाएगी। लिहाज़ा इससे अपने ज़मीन को देश के किसी भी कोने में बैठ कर छुड़वा सकेंगे।अलबत्ता इसके लिए उनके द्वारा दी कि जानकारी सही साबित हो।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए कश्मीरी माइग्रेंट को पोर्टल में एक फॉर्म भरना होगा जिसमे की गई शिकायत के आधार पर प्रशासन मामले की जांच कर 15 दिन के भीतर इसकी रिपोर्ट देगा। खास बात ये है कि इसके लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल ग्रिवियन्स ऑफिस बनाये गए है जो Centralised Public Grievance Portal & Monitoring System से जुड़े होंगे। ताकि किसी भी मामले में तुरंत कार्रवाई की जा सके।