डिजिटल डेस्क।दुमका: दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लताकांदर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध रूप से शराब बेचने वाली एक महिला ने शराब के पैसे को लेकर हुए विवाद में एक युवक की जुबान काट ली। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी महिला को पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी।
घटना का विवरण
38 वर्षीय लालटू शेख मंगलवार की रात लताकांदर गांव की 55 वर्षीय कलावती मुर्मू के घर शराब पीने गया था। बताया जाता है कि कलावती अवैध रूप से अपने घर में देसी शराब बेचती थी। शराब पीने के दौरान लालटू और कलावती के बीच पैसे को लेकर बहस हो गई। इसके बाद कलावती ने अपने पति सुधीर सोरेन और पांच अन्य युवकों की मदद से लालटू के हाथ-पैर बंधवा दिए। इसके बाद महिला ने तेज धारदार हथियार से उसकी जुबान काट दी और उसे घर के बाहर फेंक दिया।
किसी तरह लालटू अपने घर पहुंचा और इशारों में अपनी पत्नी जैलेनूर बीबी को पूरी घटना बताई। परिवार के लोग तुरंत उसे इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों ने महिला को पेड़ से बांधा
बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने कलावती के घर के बाहर खून देखा, तो उनका गुस्सा भड़क गया। उन्होंने कलावती को पकड़कर रस्सी से पेड़ से बांध दिया और शिकारीपाड़ा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी महिला को हिरासत में लिया।
शिकारीपाड़ा थाना के प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अमित कुमार लाकड़ा ने बताया कि घायल की पत्नी जैलेनूर बीबी के बयान के आधार पर कलावती मुर्मू, उसके पति और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महिला को जेल भेजा जाएगा और अन्य आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

