बिहार के कटिहार जिले में मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान जमकर बवाल हुआ है। जिले के नया टोला में ताजिया जुलूस के दौरान स्थित मंदिर पर शरारती तत्वों ने पथराव किया है। बताया जा रहा है कि इस मोहल्ले के घरों पर भी पत्थरबाजी की गई है। कई गाड़ियों को भी क्षति पहुंचाया गया है। जिसके बाद तनाव इतना बढ़ गया कि इंटरनेट सेवाएं ठप करा दी गईं।

नया टोला के वार्ड नंबर 35 में स्थिति उस समय बिगड़ गई, जब जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवियों ने कथित तौर पर धार्मिक स्थल और आसपास की दुकानों पर पथराव शुरू कर दिया। वहां जुलूस देख रहे लोगों के साथ मारपीट की। इस दौरान कई लोगों को चोटें भी आई हैं।
पूरा इलाका छावनी में तब्दील
स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई और क्षेत्र में कैंपिंग शुरू कर दी गई।
इंटरनेट, सोशल मीडिया और मैसेजिंग पर रोक
कटिहार तनाव को देखते हुए गृह विभाग (विशेष शाखा) के निर्देश पर इंटरनेट, सोशल मीडिया और मैसेजिंग सेवा पर रोक लगा दी है। जिला प्रशासन ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों को रोकने और शांति बहाल रखने में मदद करें। किसी भी तरह की बात पर उग्र न हों।