मिरर मीडिया : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन की जैसे ही कार्रवाई प्रारंभ हुई। भाजपा के विधायकों ने सदन के अंदर खड़े होकर नारेबाजी शुरू कर दी। वह बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता देने की मांग कर रहे थे। हंगामे के बीच स्पीकर ने कहा कि सुनवाई चल रही है। जल्द निर्णय हो जाएगा। नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल आरंभ किया गया। अपनी मांगों को लेकर भाजपा विधायक आसन के सामने आ गए। कहा कि स्पीकर इतने गंभीर मुद्दे पर स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। स्पीकर के समझाने पर वह अपनी सीट पर लौट कर नारेबाजी करने लगे।
वही सदन शुरू होने से पहले भाजपा के विधायकों ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग को लेकर धरना दिया। पोस्टर के साथ नारेबाजी की। विधायक नीरा यादव ने कहा कि सरकार के इशारे पर स्पीकर 2 वर्षों से बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव में बाबूलाल को भाजपा विधायक का दर्जा दे दिया। इसके बाद भी स्पीकर ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिया ये दरसाता है कि सरकार की मंसा ठीक नही है। वही इस मामले भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार डरी हुई है समय आने पर उनका तंबू उखाड़ देंगे।