मिरर मीडिया : चर्चित फ़िल्म द केरला स्टोरी की कहानी आपने जरूर देखी या सुनी होंगी। लव जिहाद, माइंड वाश कर धर्मान्तरण, आतंकवाद पर आधारित फ़िल्म की रूपरेखा के स्वरूप एक मामला धनबाद में भी देखने को मिला। अतः इसे द केरला स्टोरी इन धनबाद कहना अतिश्योक्ति नहीं होंगी।
आपको बता दें कि केरल सहित भारत में कई ऐसे राज्य, जिला शहर, और क्षेत्र है जहाँ द केरला स्टोरी की पटकथा लिखी जा रही है। ऐसा ही मामला धनबाद से जुड़ा हुआ सामने आया है जहाँ एक युवती घर से गुस्सा होकर निकली और बस जाल में फंस कर रह गई। एक 17 वर्षीय युवती अपने पिता के डांट से गुस्सा होकर घर से निकलकर स्टेशन की ओर चली जाती है।
वहीं पहले से वहां मौजूद दो बंजारों ने युवती को बहला-फुसलाकर माइंड वाश कर दिया एवं नशीला पदार्थ खिलाकर मेरठ के एक उम्र दराज लड़के को बेच देते हैं। इधर युवती के नहीं लौटने पर उसके पिता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इस बीच काफी खोजबीन के बाद भी लड़की का कोई अता पता नहीं चला। युवती के लापता होने के 7 महीने बाद युवती का मोबाइल फोन मेरठ स्थित जगदीशपुर में ऑन होता है।
जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो जाती है एवं एक बार फिर युवती की तलाश में जुट जाती है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर झरिया पुलिस युवती को बरामद करती है। और उसे वापस धनबाद लाया जाता है। हालांकि अब युवती गर्भवती है।
युवती के अनुसार रांची एवं उसकी पत्नी शबीना नाम के बंजारे दंपत्ति ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर मेरठ में एक उम्र दराज युवक को बेच दिया था। जिसके बाद उससे उसकी जबरन शादी कराई गई और उसे गर्भवती किया गया। युवती कोर्ट से कानूनन गर्भपात की अनुमति की मांग करती है।
कोर्ट में पूरे मामले को धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के पास पेश किया गया है। सीडीसी ने किशोरी को उसके परिवार के हवाले कर दिया है। साथ ही युवती का मेडिकल चेकअप भी कराया जाएगा।
वहीं CWC के चेयरमेन उत्तम मुख़र्जी ने बताया कि धनबाद स्टेशन और आसपास के कई क्षेत्रों में इस तरह के लोग और समूह सक्रिय है जो नाबालिग बच्चों को बहला फुसला कर उसका माइंड वाशकार के इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। हालांकि इस तरह के समूह पर अंकुश लगाने कि लेकर काफ़ी प्रयास किये जा रहें हैं।