इग्नू में जुलाई सत्र के लिए दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 31 अगस्त तक करें आवेदन

Manju
By Manju
1 Min Read

​डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त 2025 तक अपना दाखिला करा सकते हैं। ​जानकारी के अनुसार इग्नू के ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in या ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

​बता दे कि इग्नू विभिन्न शैक्षणिक स्तरों के लिए पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है, जिनमें मास्टर डिग्री, स्नातक डिग्री, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर और अन्य सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ने से अब अधिक से अधिक छात्रों को नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का अवसर मिलेगा।

Share This Article