बिहार की सियाली गलियो में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के पॉलिटिकल एंट्री की चर्चा लगातार हो रही है। इसी बीच पटना में जेडीयू दफ्तर के गेट पर निशांत कुमार को लेकर एक पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में निशांत को नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी बताने का प्रयास किया गया है।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर सस्पेंस बरकरार है। सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार की राजनीतिक एंट्री कब होगी यह बड़ा सवाल है। इस बीच जेडीयू कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के पोस्टर लगा दिए गए हैं। इनमें निशांत कुमार को बिहार का भविष्य बताया गया है।
पोस्टर में निशांत को बताया गया विकास पुरुष का वारिस
पोस्टर पर लिखा गया है, “ईमानदारी और जन सेवा की नई पीढ़ी, जन सेवा की विरासत अब आगे बढ़ेगी।” बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार को विकास पुरुष कहा जाता है, ऐसे में पोस्टर में लिखा गया है, “विकास पुरुष का बेटा बिहार का भविष्य बनेगा।” आगे लिका है, “जननायक कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा और नीतीश कुमार जी की कार्यशैली के वारिस- निशांत कुमार।” पोस्टर में निशांत कुमार अपने पिता नीतीश कुमार के साथ नजर आ रहे हैं।
पहले भी लगे हैं निशांत कुमार के पोस्टर
यह पहला मौका नहीं है जब निशांत कुमार के पोस्टर पटना में लगाए गए हों। जेडीयू कार्यकर्ताओं ने कई मौकों पर पोस्टर लगाकर नीतीश कुमार से निशांत कुमार की पार्टी में एंट्री कराने की भी मांग की है। इससे पहले भी कई बार पोस्टरों के जरिए यह मांग उठ चुकी है कि उन्हें सक्रिय राजनीति में आना चाहिए और जेडीयू में बड़ी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
कब तक होगी निशांत कुमार की राजनीतिक?
अब सवाल यह है कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले क्या निशांत कुमार की राजनीतिक तौर पर एंट्री हो जाएगी या फिर जो पोस्टर लगाए जा रहे हैं वह यादों में ही रह जाएंगे? पूरा बिहार जेडीयू के भविष्य और नीतीश के सियासी विरासत के उत्तराधिकारी का इंतजार कर रहा है।